MS Dhoni- Virat Kohli भी नहीं तोड़ सकते Mithali Raj का ये Record | वनइंडिया हिंदी

2019-01-31 32

Breaking records is second nature to Mithali Raj, the highest ODI run-scorer in women cricket. Absorbing the pressure becomes even more crucial in a runchase. Assessing the situation and taking calculating risks is something which comes with experience, which is exactly what Mithali did in a low-scoring affair against New Zealand in 2nd ODI,Mithali’s unbeaten knock took her average in successful run-chases up to a 111.29 in ODIs. She now holds the record for the highest average in successful run-chases across men and women in ODI cricket.

#MithaliRaj #MSDhoni #ViratKohli #BestAverageinRunchase

एक तरफ न्यूजीलैंड की धरती पर जहां विराट सेना ने 3-0 से कीवी खिलाड़ियों को मात देकर सीरीज पर कब्जा जमाया तो वहीं दूसरी तरफ देश की बेटियों ने मिताली राज की अगुआई में तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा लिया है, मिताली राज और मंधाना की कमाल अर्धशतकीय पारी के चलते टीम इंडिया ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही मिताली राज के नाम एक खास रिकॉर्ड भी जुड़ गया। दरअसल रन चेज के मामले में कप्तान मिताली ने विराट कोहली और धोनी को भी काफी पीछे छोड़ दिया है।